संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दाैरान हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की मदद देने की घोषणा जमीयत उलमा-ए-हिंद ने की है। रजबपुर में आयोजित बैठक में जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस घटना में घायल हुए लोगों के इलाज के लिए उचित प्रबंध किए जाएंगे। मुरादाबाद के टीएमयू में भर्ती घायलों से मुलाकात भी की गई। इसके साथ ही, जमीयत ने एक राहत कमेटी और कानूनी कमेटी का गठन किया है ताकि प्रभावितों को हर संभव मदद मिल सके। मौलाना हकीमुद्दीन कासमी के नेतृत्व में जमीयत का एक प्रतिनिधिमंडल हिंसा में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए टीएमयू अस्पताल पहुंचा। इस दौरान मौलाना कासमी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने घायलों के पांव में बेड़ियां डाली हुई हैं। इलाज के दौरान दबाव बनाकर घायलों से बयान बदलवाए जा रहे हैं। बैठक में अमरोहा जामा मस्जिद के मुदर्रिस मुफ्ती अफ्फान मंसूरपुरी और मुरादाबाद के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।