असम गैंगरेप कांड: मुख्य आरोपी तफ्फजुल इस्लाम की मौत

तालाब में डूबने से गई जान

असम के नगांव ढिंग गैंगरेप केस के मुख्य आरोपी तफ्फजुल इस्लाम की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि क्राइम सीन पर ले जाते वह पुलिस कस्टडी से भागकर तालाब में कूद गया. आरोपी के शव को बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि सुबह 4 बजे उसे क्राइम सीन पर ले जाया जा रहा है तभी उसने तालाब में छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि दो घंटे की तलाशी के बाद आरोपी का शव बरामद कर लिया गया. घटना गुरुवार शाम की है, जब तीन दरिंदों ने एक मासूम के साथ दरिंदगी की. ट्यूशन से लौटते वक्त 10वीं की एक छात्रा के साथ तीन लोगों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया और उसे सड़के के किनारे बेहोशी की हालत में छोड़ दिया. पीड़िता को किसी ने वहां नग्न अवस्था में पड़ा देखा तो पुलिस को सूचित किया. इसके बाद पीड़िता को गंभीर हालत में नगांव मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया. नाबालिग के साथ गैंगरेप को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. इस घटना के बाद पूरे राज्य में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ. स्थानीय लोग अभी भी इस घटना को लेकर इलाके में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न संगठनों और निवासियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक अनिश्चितकालीन बंद की मांग की है.असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने घटना की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एक नाबालिग से जुड़ी भयावह घटना मानवता के खिलाफ अपराध है. इसने हमारी सामूहिक अंतरात्मा को चोट पहुंचाई है. हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाएंगे. मैंने असम पुलिस के डीजीपी को घटनास्थल का दौरा करने और ऐसे राक्षसों के खिलाफ त्वरित न्याय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

तीन लोगों ने मासूम के साथ किया था दुष्कर्म

बता दें कि गुरुवार (22 अगस्त) को दसवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ तीन लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया और उसे बेहोशी की हालत में छोड़ दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *