नौकरी के नाम पर बड़ा फ्रॉड, घर आया 250 करोड़ का GST बिल

मुजफ्फरनगर: नौकरी के नाम पर एक गजब के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। एक बेरोजगार के घर पर 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का GST बिल आया है। डिजिटल दुनिया में स्कैमर्स लगातार नए तरीके अपना रहे हैं, जिसमें लोगों को कई लॉटरी के नाम पर तो कभी डिलीवरी के नाम पर लूटा जा रहा है। नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवक से डॉक्यूमेंट मंगा कर उसके नाम पर फर्जी कंपनी बना दी गई और 257 करोड़ रुपये के GST की चोरी की गई है। मुजफ्फरनगर जिले से एक बेरोजगार युवक से नौकरी के नाम पर वॉट्सऐप के जरिए डॉक्यूमेंट मांगे गए। डॉक्यूमेंट शेयर करने के बाद स्कैमर्स ने युवक के नाम पर एक फर्जी कंपनी बनाई और उसके साथ फ्रॉड किया गया। बेरोजगार युवक को इस मामले का पता तब चला जब GST डिपार्टमेंट ने उसके घर 257 करोड़ रुपये की जीएसटी बकाए होने का नोटिस भेजा। स्कैम की इस घटना की फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। युवक ने पुलिस को बताया कि उसके वॉट्सऐप पर नौकरी देने वाला एक मैसेज मिला और उससे डॉक्यूमेंट्स और 1750 रुपये मांगे गए। बेरोजगार युवक ने स्कैमर को अपने आधार कार्ड समेत सभी डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके भेज दिए। हालांकि, युवक को नौकरी तो नहीं मिली, लेकिन उसके नाम पर स्कैमर्स ने एक फर्जी कंपनी खोल दी। फिर स्कैमर्स ने करीब 257 करोड़ रुपये की ई-वे GST बिलिंग का फ्रॉड कर दिया। वॉट्सऐप के जरिए डॉक्यूमेंट और 1750 रुपए के बाद युवक को नौकरी तो नहीं मिली लेकिन उसके नाम पर स्कैमर्स ने एक फर्जी कंपनी खोल दी। इतना ही नहीं फिर स्कैमर्स ने करीब 257 करोड़ रुपये की ई-वे GST बिलिंग का फ्रॉड कर दिया। फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। स्कैम की इस घटना की फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बिना पुख्ता जानकारी जुटाए किसी को भी अपने डॉक्यूमेंट शेयर ना करे, वर्ना आपके साथ भी फर्जीवाड़ा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *