100 से ज्यादा स्कूलों में बम रखे होने की धमकी मामले में बड़ा खुलासा

धमकी भरे ईमेल का पाकिस्तान कनेक्शन आया सामने है

दिल्ली-एनसीआर में 100 से ज्यादा स्कूलों में बम रखे होने की धमकी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. धमकी भरे ईमेल का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है. जांच एजेंसियों को आशंका है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर आईएसआईएस मॉड्यूल ने इसकी साजिश रची है. जिस ईमेल आईडी से धमकी दी गई है.

दिल्ली-एनसीआर में 100 से ज्यादा स्कूलों में बम रखे होने की धमकी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. धमकी भरे ईमेल का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है. जांच एजेंसियों को आशंका है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर आईएसआईएस मॉड्यूल ने इसकी साजिश रची है. जिस ईमेल आईडी से धमकी दी गई है. उसमें एक शब्द sawariim शब्द है. इसका इस्तेमाल इस्लामिक स्टेट द्वारा इस्लामिस्ट प्रोपेगंडा को फैलाने के लिए किया जाता है.

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई लोकसभा चुनाव के बीच भारत में अस्थिरता लाने या फिर कहें पैनिक की स्थिति पैदा करना चाहती है. इसके लिए आईएसआई के इशारे पर आईएसआईएस लगातार साइबर वॉर की साजिश रच रहा था. यही वजह है कि दिल्ली पुलिस जांच कर रही है कि क्या इन धमकी-भरे मेल के पीछे किसी आतंकी संगठन की साजिश तो नहीं? पश्चिमी दिल्ली के 21 स्कूलों में बम होने की धमकी भरा ईमेल मिलने पर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. आनन-फानन छात्रों और शिक्षकों को बाहर निकाला गया. टीमें स्कूलों की जांच कर रही हैं

इन स्कूलों को मिला धमकी भरा मेल

  1. सलवान जूनियर स्कूल, नारायणा
  2. गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल, हरिनगर
  3. मीरा मॉडल स्कूल हरिनगर
  4. न्यू एरा पब्लिक स्कूल हरिनगर
  5. एस एल सूरी डीएवी स्कूल जनकपुरी
  6. सेंट मार्क्स स्कूल जनकपुरी
  7. केंद्रीय विद्यालय सी-2 जनकपुरी
  8. इंदिरा आइडियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जनकपुरी
  9. रिच हार्वेस्ट पब्लिक स्कूल जनकपुरी
  10. गुरु अमरदास स्कूल तिलक नगर
  11. ए. आर. विवेकानंद मॉडल स्कूल, मुखराम पार्क, तिलक नगर
  12. डीएवी स्कूल विकासपुरी
  13. कमल पब्लिक स्कूल विकासपुरी
  14. होली इनोसेंट्स पब्लिक स्कूल विकासपुरी
  15. ममता मॉडल स्कूल विकासपुरी
  16. के. आर. मंगलम वर्ल्ड स्कूल विकासपुरी
  17. वनस्थली पब्लिक स्कूल विकासपुरी
  18. कोलंबिया फाउंडेशन स्कूल विकासपुरी
  19. नई दिल्ली पब्लिक स्कूल विकासपुरी
  20. ब्रेन इंटरनेशनल स्कूल विकासपुरी
  21. ऑक्सफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल विकासपुरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *