पश्चिम बंगाल में राजधानी कोलकाता में नबन्ना अभियान के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ बीजेपी ने बुधवार (28 अगस्त) को 12 घंटे के बंद का ऐलान किया है. बंद के दौरान कई जगह काफी ज्यादा बवाल देखने को मिल रहा है. इस बीच बीजेपी नेता और पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया है कि उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा इलाके में पार्टी नेता प्रियांगु पांडे पर जानलेवा हमला किया है. उनकी कार पर 6 से 7 राउंड गोलियां चलाई गई हैं. बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि भाटपाड़ा में पार्टी नेता की कार पर 7 राउंड फायरिंग की गई है. ये घटना कैमरे में कैद हुई है. कुछ स्थानीय बदमाशों ने भाटपाड़ा में स्थानीय नेता प्रियांगु पांडे की कार पर फायरिंग की. इसके बाद वहां से फरार हो गए. अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि गोलीबारी में बीजेपी नेता रवि सिंह घायल हो गए हैं. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार द्वारा बुलाए गए 12 घंटे के बंद के बीच प्रियांगु पांडे की कार पर फायरिंग की गई है. घटना पर बोलते हुए पूर्व भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि प्रियांगु पांडे की हत्या की साजिश थी। उन्होंने कहा कि जब हमारी पार्टी के नेता आ रहे थे, तो जेटिंग मशीन का इस्तेमाल करके सड़क जाम कर दी गई और बम फेंका गया। सात राउंड फायरिंग हुई और यह सब एसीपी की मौजूदगी में किया गया। प्रियांगु पांडे को मारने की योजना थी। आज स्थिति यह है कि बम फेंकने वाले लोग एसीपी कार्यालय के बाहर जुआ खेल रहे हैं।
भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया
इस बीच पश्चिम बंगाल पुलिस ने कोलकाता के बाटा चौक पर प्रदर्शन कर रहे भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया। इससे पहले आज तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ‘नबन्ना अभियान’ मार्च के दौरान शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन पर पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ भाजपा के 12 घंटे के ‘बंगाल बंद’ के आह्वान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर बंगाल में अराजकता पैदा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
#WATCH | West Bengal: Arjun Singh, BJP leader says, "Priyangu Pandey is our party leader. Today his car was attacked…and firing was done…The driver has been shot…7 round firing was done…This was done in the presence of the ACP…Planning was done to kill Priyangu… https://t.co/WRreN8Hfiu pic.twitter.com/ZA7laPZDi3
— ANI (@ANI) August 28, 2024
ड्राइवर को भी गोली मारी गई, दो लोग गंभीर रूप से घायल
उन्होंने कहा कि आज मैं पार्टी नेता अर्जुन सिंह के घर जा रहा था। हम कुछ दूर चले गए थे कि भाटपारा नगर पालिका की जेटिंग मशीन से सड़क को ब्लॉक कर दिया गया। जैसे ही हमारी गाड़ी रुकी, करीब 50-60 लोगों ने गाड़ी को निशाना बनाया। मेरी गाड़ी पर 7 से 8 बम फेंके गए और फिर 6-7 राउंड फायरिंग की गई। यह तृणमूल कांग्रेस और पुलिस की साजिश है। उन्होंने मेरी हत्या की साजिश रची। पुलिस ने सहयोग किया और जानकारी दी। मेरी सुरक्षा वापस ले ली गई और फिर यह घटना हुई। भाजपा नेता ने यह भी बताया कि उनके ड्राइवर को भी गोली मारी गई। सात अन्य लोगों में से दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।