शहनाइयों की गूंज से गुलजार हुआ क्रिश्चियन ग्राउंड…… मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह: 180 युगल जोड़े के कराये गये पाणिग्रहण संस्कार

दांपत्य जीवन शुरू करने पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने दीं शुभकामनायें
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाज कल्याण विभाग की ओर से क्रिश्चियन इंटर कालेज फर्रुखाबाद के क्रीड़ास्थल में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। प्रथम पूज्य श्री गणेश भगवान व अन्य देवताओं की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कई मण्डपों में वैवाहिक संस्कार सम्पन्न किये गये। मुस्लिम युगल के निकाह हेतु एक मण्डप सुसज्जित किया गया था। कुल १८५ विवाह कराने का रजिस्ट्रेशन हुआ था, लेकिन मौके पर १८० ही पहुंचे। जिस पर १७९ का विवाह व ०१ का निकाह सम्पन्न कराया गया। गायत्री मंत्र के साथ पाणिग्रहण संस्कार कराये गये। सामूहिक रुप से वधू-वर एक दूसरे को वरमाला पहनायी। पंडितजी ने वर-वधू से सात वचनों का उच्चारण कराकर साथ निभाने की शपथ दिलायी। चार भांवरों में लडक़ी आगे रही व तीन भांवरों में लडक़ा आगे रहा। इस प्रकार सात भांवरें पूरी करायी गयीं। सभी देवों को वर वधू ने प्रणाम किया। मथुरा-वृन्दावन की नृत्य मंडली द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किये गये। नृत्य के बोल थे, बजावे बीन मथुरा की जिगर के पार हो जावे,। सामूहिक विवाह संस्कार सम्पन्न होने के उपरान्त जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, अमृतपुर के विधाक सुशील शाक्य, भोजपुर के विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, कायमगंज की विधायक डॉ0 सुरभि, जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अरविन्द मिश्रा व नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार, उप जिला मजिस्ट्रेट फर्रुखाबाद सदर आदि ने विवाह के प्रमाण पत्र, उपहारों का ब्रीफकेस के साथ अपना आशीर्वाद वर वधू को दिया व उनके ऊपर पुष्पवर्षा की। तदोपरान्त अतिथियों ने भोजन ग्रहण किया। इस प्रकार नव विवाहित युगलों ने सुखद भविष्य की आशाओं के साथ जीवन के नवीन सोपान में पदार्पण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *