कंपिल ब्रेकिंग
क्षेत्र के गांव त्योर ख़ास के निकट नहर में शनिवार दोपहर मछली मारने आए एक युवक ने बन्द पड़ी बोरी देखी। युवक ने बोरी को हटाकर देखा तो सिर के बाल दिखे। युवक ने मामले की सूचना ग्रामीणों को दी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। ग्रामीणों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व फारेंसिक ने शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। बोरी को फाड़ने पर लगभग 25 बर्षीय युवती का शव निकला। शव से दुर्गन्ध आ रही थी। युवती काले रंग का कुर्ता व पजामी पहने थी। युवती के एक तरफ कान के पास का हिस्से पर खून निकल रहा था। युवती के सिर के आधे बाल गल चुके थे। ग्रामीणों ने शव पहचानने की कोशिश की लेकिन सफलता नही मिली।