एक गेस्ट हाउस में धूमधाम से हुई शादी, उपहार में सभी सामान दिया
पीडि़त बोले डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव हमारे लिए मसीहा बनकर आये
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना नवाबगंज के ग्राम उखरा में बीते दो माह पूर्व प्रशासन द्वारा बगैर नोटिस दिये करीब 25 मकानों को जमींदोज कर दिया गया था। इस दौरान पीडि़त गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी थी। इन्हीं में से एक पीडि़त अनिल कुमार का अशियाना भी इसमें शामिल था। उसको भी जमींदोज कर दिया गया था। 1 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ0 जितेंद्र ंिसंह यादव ने पहुंचकर पीडि़तों की समस्यायें सुनी थीं और उन्हें दो तीन दिन तक आर्थिक मदद के साथ ही भोजन आदि की भी व्यवस्था की थी। साथ ही पीडि़त अनिल कुमार की पुत्री प्रवीना की शादी कराने की भी जिम्मेदारी ली थी। अनिल कुमार की पुत्री प्रवीना का विवाह जनपद कासगंज निवासी नगला बक्सी, पोस्ट नगला पोहपी निवासी राजीव यादव के साथ तय हुआ था। जो बुधवार को विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ। 27 नवंबर को समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव/अमृतपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव व नवाबगंज ब्लाक प्रमुख डॉ0 अनीता रंजन ने अनिल कुमार की पुत्री प्रवीना की धूमधाम से नवाबगंज के माया गेस्ट हाउस में शादी सम्पन्न करायी और कन्यादान के रुप में खूब दान व उपहार देकर विदा किया। इस दौरान पीडि़त परिवार अनिल कुमार व उसकी पत्नी सरला देवी भावुक हो गयीं और डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव और नवाबगंज की ब्लाक प्रमुख डॉ0 अनीता रंजन आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपका यह एहसान मैं जिदंगी भर नहीं भूलूंगी। जिस पर डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि कन्या दान से बड़ा कोई दान नहीं है।
उन्होंने तो अपना फर्ज पूरा किया है। इसे मेरा एहसान न समझें। वह हमेशा से गरीबों व पीडि़तों की मदद करते चले आये हैं और आगे भी करते रहेंगे। वहीं नवाबगंज ब्लाक प्रमुख डॉ0 अनीता रंजन ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूँ जो आज मुझे एक गरीब की बेटी की शादी करवाने का शुभ अवसर मिला। इस दौरान पीडि़त परिवार को उपहार स्वरुप सेफ, सोफा, ड्रेसिंग टेबिल, फ्रिज, वाशिंग मशीन, मिक्सी आदि सामान दिया। इस दौरान सुरेन्द्र सिंह गौर, उदय प्रताप सिंह उर्फ भोला यादव, प्रदीप यादव टीटू, संजीव प्रधान, राजीव प्रधान, डा0 नवरंग सिंह, अश्वनी यादव, सोनू यादव, अनुराग यादव आदि लोग मौजूद रहे।
पीडि़त बोला सरकार ने मेरी नहीं की कोई मदद
फर्रुखाबाद। जिला प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर घर जमींदोज कर दिये गये थे। हम लोगों को इतना तक मौका प्रशासन ने नहीं दिया कि अपनी गृहस्थी का सामान निकाल लेते। यह बात विवाह समारोह के दौरान कन्या के पिता अनिल कुमार ने मीडिया से कही। बोले हम लोग रोते चीखते, गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन अधिकारियों ने एक नहीं सुनी। सामान निकालने तक का मौका नहीं दिया। अपनी हैसियत के अनुसार पुत्री के विवाह के सामान इकट्ठा करके रखा था वह भी नष्ट हो गया था। प्रशासनिक अधिकारियों से रो-रोकर कहते रहे कि हमारी पुत्री के विवाह से संबंधित सामान है उसे निकाल लेने दो, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। न ही हमारी मदद स्थानीय किसी जनप्रतिनिधि और न ही जिला प्रशास व सरकार ने की।