फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह ने किसानों की आलू की फसल को ध्यान में रखते हुए जनपद में आ रही उवर्रक की रैक से उवर्रक सीधे समितियों एवं बिक्री केंद्रों पर भेजे जाने का कड़ा निर्देश जिला कृषि अधिकारी एवं ए0आर0 कॉआपरेटिव को दिया है। इसका असर भी देखने को मिल रहा है कि चारों तरफ सडक़ों पर उवर्रक के वाहन आपूर्ति करते दिखायी दे रहे हैं। जिला कृषि अधिकारी बी0के0 सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि इस सप्ताह चम्बल कंपनी एवं इफको की दो रैक लगातार आने से आलू हेतु डी0ए0पी0 एवं एन0पी0के0 की उपलब्धता करायी जा रही है। इसी सप्ताह पी0पी0एल0 एवं आर0सी0एफ0 तथा कोरोमंडल की रैक से डी0ए0पी0 एवं एन0पी0के0 की आपूर्ति जनपद को हो रही है। इसी सप्ताह कृफको कंपनी की एन0पी0के0 की बड़ी रैक प्राप्त होने की सूचना मिली है। इसके बाद आलू हेतु उवर्रकों की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कृषक भाइयों से अनुरोध किया कि केवल डी0ए0पी0 डालने पर मिट्टी की दशा खराब होने की सम्भावना बनी रहती है। आप लोग डी0ए0पी0 की जगह अन्य उवर्रकों से भी आलू में पोषक तत्वों की पूर्ति कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसान भाई ५-५ बोरी एक बार में उवर्रक प्राप्त कर सकते हैं।