रायबरेली में रेल इंजन से टकराई मालगाड़ी

जैसे ही मालगाड़ी एनटीपीसी से रवाना हुई, तभी सामने रेल इंजन आ गया, इसलिए लोको पायलट उसे देख नहीं सका. गलत सिग्नल और ट्रैक ज्वाइनिंग की वजह से मालगाड़ी सीधा रेल इंजन से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी रेल का इंजन पटरी से उतर गया. घटना की सूचना मिलते ही एनटीपीसी व रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए.

रायबरेली में मालगाड़ी और रेल इंजन के बीच आमने-सामने की टक्कर के बाद हड़कंप मच गया है. भिड़ंत के बाद रेल इंजन पटरियों से उतर गया. इस हादसे में लोको पायलट समेत दो लोगों के घायल होने की खबर है. ये हादसा उस समय हुआ जब एनटीपीसी के अंदर कोल हैंडलिंग प्लांट में कोयला उतारने के बाद मालगाड़ी वापस जा रही है. सोमवार शाम को रायबरेली में ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी विद्युत तापीय परियोजना में झारखंड की कोयला खदान से मालगाड़ी कोयला आपूर्ति के लिए कोयला लेकर आई थी. जिसके बाद देर रात तक मालगाड़ी से कोयला को अनलोड किया जाता रहा. रात करीब दस बजे मालगाड़ी कोयला उतारने के बाद वापस रवाना हो गई. इस मालगाड़ी का इंजन पीछे लगा था. जिसे चार किमी आगे अरखा रेलवे स्टेशन पर सीधा होना था. जैसे ही मालगाड़ी एनटीपीसी से रवाना हुई, तभी सामने रेल इंजन आ गया, इसलिए लोको पायलट उसे देख नहीं सका. गलत सिग्नल और ट्रैक ज्वाइनिंग की वजह से मालगाड़ी सीधा रेल इंजन से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी रेल का इंजन पटरी से उतर गया. घटना की सूचना मिलते ही एनटीपीसी व रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया. सीआईएसएफ के जवानों और रेलवे के कर्मचारियों ने देर रात में ही ट्रैक को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है. ट्रैक पर काम चल रहा है.  फिलहाल इस ट्रेन पर रेलों की आवाजाही रोक दी गई है. इस घटना की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है. पिछले कुछ दिनों में एक के बाद एक कई रेल हादसे हुए है. जिसमें रेलवे की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है. वहीं विपक्ष भी इन दुर्घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है.

गलत सिग्नल के कारण हुआ हादसा

एनटीपीसी परियोजना के संयंत्र क्षेत्र में हुए रेल हादसे का कारण गलत सिग्नल बताया जा रहा है। रेलवे और परियोजना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस ट्रैक पर एनटीपीसी से मालगाड़ी रवाना हो रही थी सामने से इसी ट्रैक पर एक रेल इंजन को भी सिंगल देकर रवाना कर दिया गया था। आपस में रेल कर्मचारियों के बीच ठीक से समन्वय न होने के कारण मालगाड़ी और रेल इंजन एक ट्रैक पर आ गए, जिसके कारण यह हादसा हो गया। घटनास्थल का रेल अधिकारियों ने भी निरीक्षण किया है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक टीम का भी गठन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *