हिजबुल्ला ने इजराइली ठिकानों को पर दागे 300 से अधिक रॉकेट

हमास और इस्राइल बीते 10 महीने से जंग लड़ रहे हैं। इस बीच, इस्राइल और लेबनान के हिजबुल्ला के बीच भी युद्ध छिड़ता दिख रहा है। दोनों के बीच तनाव तब बढ़ गया, जब इस्राइल ने रविवार सुबह हिजबुल्ला के ठिकानों पर हवाई हमले शुरू किए। इसके जवाब में हिजबुल्ला ने भी हमला किया। दावा किया जा रहा कि उसने इस्राइल पर 320 कत्युशा रॉकेट लॉन्च किए हैं। वहीं इस्राइली रक्षा बलों का कहना है कि यह हमले नागरिकों को लक्ष्य बनाकर किए गए हैं। हिजबुल्लाह ने हमले के बाद बयान जारी कर कहा कि ये हमला उसके कमांडर फवाद शुक्र की हत्या के बदले में किया गया है. बयान में हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने इजराइल के सैन्य ठिकानों को 300 से ज्यादा रॉकेट्स से निशाना बनाया है ताकि आगे के हमलों में वे एयर डिफेंस को भेद अपने लक्ष्यों निशाना बना सके. साथ ही बयान में कहा गया है कि हमले का पहला चरण पूरा हो गया है. जिससे जाहिर होता है कि हिजबुल्लाह के आगे के इरादे और ज्यादा खतरनाक हैं.

11 इजराइली ठिकानों को बनाया निशाना

बयान के मुताबिक हिजबुल्लाह ने 11 इजराइली सैन्य ठिकानों और बैरकों पर 320 से ज़्यादा कत्युशा रॉकेट दागे हैं, जिनमें मेरोन बेस और कब्जे वाले गोलान हाइट्स की चार जगहें शामिल हैं. इजराइल सेना को एक बड़े हमले की भनक पहले ही लग गई थी, जिसके लिए उसने रविवार तड़के लेबनान स्थित हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को निशाना बनाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *