अमिताभ श्रीवास्तव
समृद्धि न्यूज़ लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के पत्रकारिता एवं जनसंचार में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।बता दें कि प्रत्येक वर्ष नए विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन विभाग द्वारा किया जाता है।इसी श्रृंखला में ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में सात दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर विश्वद्यालय के माननीय कुलपति प्रो एन बी सिंह के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा छात्र छात्राओं का ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के पांचवे दिन पर कार्यक्रम में नेशनल पी.जी कॉलेज लखनऊ से डा. कीर्ति श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।उन्होंने विद्यार्थियों के साथ “जर्नलिज्म इन द एज ऑफ एआई” विषय पर चर्चा की। इस विषय पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों के ढेरों सवालों के जवाब देते हुए उनकी दुविधाओं को दूर किया।उन्होंने ए.आई के लाभों के बारे में बताते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि ” ए.आई के आने से लोगों के लिए नौकरी के अवसर कभी भी समाप्त होने वाले नहीं हैं “।ये सेशन बहुत ही इंटरएक्टिव रहा।विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्सुकता के साथ सवाल जवाब करते हुए अपने मन की शंकाओं को दूर किया । कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय डा. शचींद्र शेखर द्वारा किया गया।ओरिएंटेशन प्रोग्राम के अध्यक्षीय उद्बोधन में विषय डा. रुचिता सुचई चौधरी द्वारा आशीर्वचन देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।प्रोग्राम का धन्यवाद ज्ञापन शोधार्थी अंजली वर्मा ने दिया।ओरिएंटेशन प्रोग्राम में विशेष सहयोग विभाग के सहायक प्रोफ़ेसर डा.नसीब का रहा।कार्यक्रम के दौरान सभागार में विभाग से डॉ. काजिम रिज़वी मोहसिन के साथ सभी शिक्षक और भारी मात्रा में विभाग के छात्र एवं छत्राएं भी उपस्थित रहे।