ईरान ने इजरायल पर दागे 200 से ज्यादा मिसाइल

ईरान ने मंगलवार (1 अक्टूबर) की शाम ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 2’ करते हुए इजराइल पर करीब 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं हैं. इसी साल अप्रैल में भी ईरान की तरफ से मिसाइल अटैक हुआ था, ये हमला उससे भी बड़ा और ज्यादा सटीक था. आमतौर पर इजराइल की सरहद में गिरने से पहले ही दुश्मन की मिसाइलों को ध्वस्त कर दिया जाता है. लेकिन इसबार ईरान का दावा है कि उनकी 90 फीसद मिसाइल अपने टारगेट तक पहुंचने में कामयाब रही हैं. वहीं इजराइल डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा है कि ईरान ने इजराइल पर 180 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. ईरान का ये हमला सेंट्रल इजराइल और साउथ इजराइल में हुआ है.” IDF प्रवक्ता ने बताया कि ईरान की ज्यादातर मिसाइलों को इजराइली एयर डिफेंस और अमेरिकी अलाय डिफेंस ने रोक दिया है. इजराइल सेना ने देर रात जानकारी दी कि ईरान का हमला पूरा हो चुका है, लेकिन उन्होंने हताहतों के बारे में कुछ ठोस नहीं बताया. इजराइली हेल्थ मंत्रालय का भी इसको लेकर कोई बयान नहीं है. जबकि टाइम्स ऑफ इजराइल की खबर के मुताबिक, इस हमले में एक फिलिस्तीनी की मौत और 2 इजराइली घायल हुए हैं.

पूरे देश में हवाई हमले के सायरन बज रहे

इजरायली सेना ने कहा है कि ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दागी हैं और पूरे देश में हवाई हमले के सायरन बज रहे हैं। इजरायल ने नागरिकों को शेल्टर लेने का निर्देश दिया है। इजरायल के मुताबिक, ईरानी मिसाइलें इजरायल तक पहुंचने लगी हैं और एयर डिफेंस ने इनमें से कई को मार गिराया है।

निशाने पर 10 मिलियन नागरिक

जानकारी के मुताबिक, ईरानी प्रोजेक्टाइल के निशाने पर 10 मिलियन नागरिक हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी शेल्टर में गए हैं और वहां से अपडेट प्राप्त कर रहे हैं। पूरे इजरायल में सायरन बज रहे हैं। इजरायल की ओर जाते समय जॉर्डन के हवाई क्षेत्र में ईरानी मिसाइलों को रोका गया है।

अमेरिका ने ईरान को दी चेतावनी

अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा है कि ईरान को इजरायल पर सीधे हमले के गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा है कि मैंने अपने इजरायली समकक्ष के साथ ईरान को भुगतने वाले गंभीर परिणामों पर चर्चा की है। वहीं, इजरायल की ओर ईरानी मिसाइलों की पहली लहर के बाद इराक ने हवाई क्षेत्र बंद करने की घोषणा की है।

ईरान ने जारी किया बयान

ईरान ने कहा है कि इजरायल पर मिसाइल हमला इस्माइल हानिया, नसरल्ला और ईरानी जनरल की हत्या के जवाब में किया गया है। ईरान ने इजरायल को जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है। ईरान ने संयुक्त राष्ट्र को कहा है कि अगर इजरायल मिसाइल हमले का जवाब देता है, तो हम विनाशकारी तरीके से जवाब देंगे।

अगर इजराइल ने हमला किया तो तबाह कर देंगे इंफ्रास्ट्रक्चर- ईरान

ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ ने धमकी दी कि अगर हमला हुआ तो इजराइल के सभी इंफ्रास्ट्रक्चर को तबाह कर दिया जाएगा.

ईरान के इजराइल पर हमले से पहले एस जयशंकर ने क्या कहा

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ईरान-इजराइल हमले से पहले कहा, “हम 7 अक्टूबर को आतंकवादी हमला मानते हैं. हम समझते हैं कि इजराइल को जवाब देने की जरूरत थी, लेकिन हम यह भी मानते हैं कि किसी भी देश द्वारा की जाने वाली किसी भी प्रतिक्रिया में अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून को ध्यान में रखना चाहिए. हम संघर्ष के व्यापक होने की संभावना से चिंतित हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *