मेडिकल छात्र ने मध्य एशिया में किया जिले का नाम रोशन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनपद फर्रुखाबाद के विकास खंड शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत दनियापुर की पूर्व प्रधान साधना सिंह एवं शिक्षक आदित्य पाल सिंह के पुत्र डॉ0 अभिषेक कुमार सिंह (एमबीबीएस) ने असफंद्रोव राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय कजाखस्तान अल्माटी की तरफ से भारतीय छात्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए मध्य एशिया की सबसे बड़ी मैराथन (अल्माटी मैराथन) में हिस्सा लिया और टॉप 10 में जगह बनाई। यह अल्माटी मैराथन का तेहरवा आयोजन था। जिसमें रूस, चीन, कोरिया, किर्गिस्तान, उज़्बेकिस्तान, बेलारूस, जर्मनी, तुर्कमेनिस्तान, भारत, पाकिस्तान, कजाखस्तान आदि अन्य देशों के सोलह हजार धावकों ने प्रतिभाग किया। यह मैराथन 10 किलोमीटर लंबी थी। जिसका आयोजन 29 सितम्बर को रिपब्लिक स्क्वायर, स्तपयेव स्ट्रीट, अल्माटी कजाखस्तान में हुआ। अल्माटी मैराथन अंतराष्ट्रीय मैराथन संघ का सदस्य है। इसका मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य एवं खेल को बढ़ावा देना है। आयोजक समूह में बड़ी अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां शामिल हैं। जिनमें नेस्ले, अंडर आर्मर, कजाख मिनरल्स, सेंसोडायन, ऑलवेज प्लेटिनम, कासपी बैंक इत्यादि प्रमुख हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *