नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा

आज ही सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है NDA, PM आवास पर चल रही बैठक

पीएम आवास पर एनडीए की अहम बैठक शुरू हो गई है. बैठक में नीतीश- नायडू समेत कई नेता मौजूद हैं. कहा जा रहा NDA आज ही सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक, आज शाम पीएम मोदी राष्ट्रपति से मिल सकते हैं.

पीएम आवास पर NDA की बैठक शुरू, नीतीश-नायडू मौजूद

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के एक दिन बाद बुधवार को नरेंद्र मोदी के आवास पर एनडीए की बैठक हो रही है. इस बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू सहित बीजेपी और एनडीए घटकदल के कई नेता मौजूद हैं. इस बैठक में आगे की रणनीति पर मंथन होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में 17वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की गई। मौजूदा 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा था। बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे और उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लोकसभा भंग करने की सिफारिश करते हुए अपना और अन्य मंत्रियों का इस्तीफा सौंपा। जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूर कर लिया। साथ ही राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी से अगली सरकार के गठन तक बतौर कार्यकारी प्रधानमंत्री जिम्मेदारी संभालने की अपील की।  केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लोकसभा चुनाव के नतीजों और भाजपा नीत एनडीए द्वारा सदन में बहुमत हासिल करने के बाद संभावित सरकार गठन के मुद्दे पर चर्चा हई। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब सरकार बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. इस चुनाव में किसी एक दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है लेकिन बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए के पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें हैं. हालांकि, सरकार बनाने के लिए बीजेपी की निर्भरता जेडीयू और टीडीपी पर है. उधर, कांग्रेस नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन का भी जोश हाई है. भले ही इंडिया गठबंधन पूर्ण बहुमत से कुछ दूर रह गया हो लेकिन उनके खेमे को नए सहयोगियों की मदद से मोदी को सत्ता से बेदखल करने की प्लानिंग जरूर हो रही है. इस पूरी कशमकश के बीच आज दिल्ली में एनडीए और इंडिया दोनों गठबंधन की बैठकें हो रही हैं. मोदी कैबिनेट अपना इस्तीफा सौंप चुकी है और नई सरकार गठन के लिए बीजेपी तैयारी कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *