बीएसएफ में एएसआई, हेड कॉन्स्टेबल सहित 1526 पदों पर भर्ती

सीमा सुरक्षा बल (BSF) में सिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI- स्टेनोग्राफर) एवं हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के 1526 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जून से शुरू होकर 8 जुलाई 2024 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी भारतीय सुरक्षा बल में शामिल होना चाहते हैं वे तय तिथियों में केवल ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं।

इस भर्ती के माध्यम से बीएसएफ में कुल 1526 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से सीआरपीएफ के लिए 303, बीएसएफ के लिए 319 रिक्तियां, आईटीबीपी में 219 रिक्तियां, सीआईएसएफ में 642 रिक्तियां, एसएसबी में 8 और असम राइफल्स में 35 रिक्तियां शामिल हैं।
  • सीआरपीएफ         303 पद
  • बीएसएफ         319 पद
  • आईटीबीपी         219 पद
  • सीआईएसएफ     642 पद
  • एसएसबी         08 पद
  • असम राइफल्स     35 पद
  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं।
  • स्टेनोग्राफर पदों पदों के लिए स्टेनोग्राफी स्किल की मांग भी की जाएगी।
  • अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष हो सकती है।
  • पात्रता एवं मानदंड की जानकारी विस्तृत जानकारी के साथ ही उपलब्ध करवाई जाएगी।

एप्लीकेशन केवल ऑनलाइन माध्यम से बीएसएफ जो ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर भरा जा सकेगा। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार एक बार तय की गई पात्रता की जांच अवश्य कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *