दिल्ली-एनसीआर में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच बुधवार की शाम होते-होते अचानक मौसम ने करवट बदली। सुबह से तेज धूप रही, लेकिन दोपहर के बाद अचानक अंधेरा छाया और तेज हवा चलने लगी। दिल्ली और इससे सटे नोएडा, गाजियाबाद समेत आसपास के कुछ इलाकों में हल्की बौछारें भी पड़ीं।
- पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में धूप के बावजूद भी बूंदाबांदी हुई। हालांकि कुछ देर बाद ही बारिश बंद भी हो गई और उमस में इजाफा हो गया है।
- पश्चिमी दिल्ली के साथ ही पूर्वी दिल्ली में भी अच्छी बारिश हुई है।
- नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी तेज बारिश हो रही है।
- प्रीत विहार के पास जगतपुरी इलाके में कुछ मिनटों के लिए हुई हल्की बूंदाबांदी।