फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शनिवार को आलू मण्डी में भाव 1101 रुपये से लेकर 2151 रुपये रहा। आलू मण्डी में 800 पैकेट आलू की आमद रही। आलू के भाव में 100 रुपये पैकेट उछाल आया। निबल छोटा साइज का आलू 1101 से 1151 रुपए पैकेट और बड़ा साइज़ का अच्छा आलू 1201 से 1251 रुपए पैकेट में बिका। ज्यादातर मात्रा में खरीददार पहुंचने के चलते आलू में एकदम उछाल आया। आलू की मात्रा कम होने के कारण व्यापारियों में छीना झपटी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी और कम आमद के चलते आलू की मारा मारी रही। इन दिनों में मण्डी में आलू खूब बिक रहा है। फर्रुखाबाद मण्डी में 3 से 5 किलो कटौती के नाम पर आलू लिया जाता था। जबकि कानपुर जैसी मण्डियों में 50 किलों का ही पैकेट लिया जा रहा है। अतिरिक्त आलू कटौती के नाम पर नहीं लिया जा रहा है। आलू कम होने के चलते आलू किसान जागरुक हुए और मन चाहे जैसे दाम में आलू बेंचा। वहीं खेतों में आलू की खुदाई शुरु हो गयी है। अगैती आलू की खुदाई में छोटे साइज का आलू निकल रहा है।