कार की तलाशी के दौरान सपा सांसद की टांडा CO से बहस, बदतमीजी मत करो, कहो तो हम चुनाव न लड़ें

अंबेडकरनगर: यूपी के अंबेडकरनगर में सपा सांसद की बेटी और सीओ के बीच बहस का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि सीओ कार की तलाशी ले रहे हैं, इसी दौरान छाया वर्मा इस कार्रवाई का विरोध करती नजर आ रही हैं उपचुनाव को लेकर चल रही चेकिंग के दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख, सपा सांसद लालाजी वर्मा के करीबी लवकुश वर्मा की कार की तलाशी के दौरान ये बहस हुई है। लवकुश वर्मा की कार की तलाशी के दौरान छाया वर्मा पहुंची और सीओ टाण्डा से बहस की। बहस के दौरान सीओ द्वारा गाड़ी में मौजूद नामों की एक लिस्ट मांगने पर बहस की शुरुआत हुई। छाया वर्मा ने लिस्ट देने से इनकार किया और कहा कि इससे कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न होगा। छाया वर्मा ने भी सीओ से बहस करते हुए यही कहा कि बाकी लोगों की गाड़ियां चेक नहीं हो रही हैं, लेकिन हमारी हो रही हैं। हमारा समय भी महत्वपूर्ण है। अभी बसपा की गाड़ी निकली, उसे चेक नहीं किया गया। इस पर अधिकारी ने कहा कि बसपा की गाड़ी की काली पन्नी हटाई गई है और उसका चालान भी किया गया है। सभी की गाड़ियां चेक की जा रही हैं। घटना की जानकारी होते ही मौके पर सांसद भी पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने सीओ टाडा को खुब खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि बदतमीजी मत करो कहो तो हम चुनाव न लड़े।  घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सपा सांसद लालजी एवं उनके समर्थकों का आरोप है कि सत्ता के इशारे समाजवादी पार्टी की गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। जबकि अन्य पार्टी के गाड़ियों की चेकिंग नहीं की जा रही है। वहीं इस घटना पर टांडा पुलिस का कहना है कि चुनाव आयोग के निर्देश सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। इसी कड़ी सपा प्रत्याशी के गाड़ी की जांच की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *