सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो (SMART) का सफल परीक्षण

डिफेंस सेक्टर में भारत ने एक बार फिर इतिहास रचा है. बुधवार को ओडिशा के बालासोर में सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो (SMART) का सफल परीक्षण किया गया. यह एंटी सबमरीन मिसाइल सिस्टम है. यह स्मार्ट सिस्टम रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने नौसेना के लिए ही तैयार किया है. बालासोर के तट पर हुआ DRDO का परीक्षण सफल रहा. यह भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ाने का काम करेगा और खतरों से बचाएगा. इसके बाद भारतीय नौसेना की समंदर में ताकत और बढ़ जाएगी. यह सिस्टम देश की पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमताओं में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा.

SMART is a next-generation missile-based light-weight torpedo delivery system, designed and developed by the #DRDO to enhance the anti-submarine warfare capability of the #IndianNavy far beyond the conventional range of lightweight torpedo.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *