स्वच्छता संवाद’’ कार्यक्रम में ब्रिज फाॅर चेंज फाउण्डेशन के आशीष अग्रवाल ने पर्यावरण संरक्षण हेतु किया प्रेरित
समृद्धि न्यूज़ लखनऊ। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में ‘स्वच्छता सेवा पखवाड़ा’ के अन्तर्गत आज राजभवन में ब्रिज फाॅर चेंज फाउण्डेशन,बैंगलुरू के संस्थापक आशीष अग्रवाल ने ‘‘स्वच्छता संवाद’’ कार्यक्रम में मानव जीवन की छोटी छोटी आदतों के संबंध में व्याख्यान दिया।कार्यक्रम में जलवायु परिवर्तन में योगदान करते हुए किसी व्यक्ति के व्यक्तिगत कल्याण को बढ़ाने के लिए माइंडफुल कंजम्पशन को एक उपकरण के रूप में बढ़ावा देने को अग्रवाल ने प्रेरित किया। उन्होंने मानव जीवन में छोटे-छोटे बदलाव के माध्यम से प्रकृति एवं पर्यावरण को होने वाले फायदे के बारे में बताया।इस क्रम में उन्होंने पेड़ लगाने,जल संरक्षण,अपनी सुविधाओं में आवश्यकतानुसार कमी लाना,जीवन शैली में बदलाव आदि के माध्यम से प्रकृति एवं पर्यावरण को संरक्षित एवं सुरक्षित रखने हेतु प्रोत्साहित किया। अग्रवाल द्वारा स्वच्छता संवाद कार्यक्रम में उपस्थित राजभवन के कार्मिकों से पारस्परिक संवाद किया गया तथा उनसे टास्क के साथ-साथ फीडबैक भी लिया गया। राजभवन में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण एवं महिला सशक्तीकरण पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के छात्र छात्राओं ने प्रभावी नाट्य प्रस्तुति द्वारा पर्यावरण संरक्षण,स्वच्छता तथा महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। प्रस्तुति में विश्वविद्यालय के सामान्य विद्यार्थियों के साथ साथ दिव्यांग विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता किसी भी शारीरिक क्षमता से नहीं,बल्कि मानसिक सुदृढ़ता से आती है। नाटक के माध्यम से धूम्रपान निषेध,स्वच्छता सभी का कर्तव्य है,प्लास्टिक बैन,सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह जैसे संदेश देकर लोगों को जागरूक किया गया। विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा आज एक दूसरे नाट्य प्रस्तुति में महिला सशक्तीकरण पर बल दिया गया।समाज में स्वच्छता के साथ महिलाओं का मान-सम्मान बनाये रखने का संदेश दिया गया।इस अवसर पर नाट्य कलाकारों द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं पेड़ लगाने की शपथ भी दिलायी गयी। इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी शिक्षा डाॅ.पंकज एल. जानी, विश्वविद्यालय के अध्यापक,छात्र छात्राएं एवं राजभवन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
अमिताभ श्रीवास्तव