जौनपुर: घर के बाहर खड़े ताइक्वांडो खिलाड़ी का तलवार से काट डाला गला

गोद में सिर लेकर बिलखती रही मां

बुधवार की सुबह ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव अपने घर के बाहर खड़े होकर ब्रश कर रहा था. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला लालता यादव अपने घर से तलवार लेकर आया और तलवार से ही उसकी गर्दन काट कर अलग कर दी. घटना को अंजाम देकर लालता यादव मौके से फरार हो गया. अनुराग यादव अपनी बहनों का एकलौता भाई था.

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जमीन के विवाद में किशोर की नृशंस हत्या कर दी गई. मामूली विवाद में दूसरे पक्ष के लोगों ने ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव का तलवार से गला काट दिया. सिर धड़ से अलग होते ही परिवार में कोहराम मच गया. मां बेटे का सिर सीने ले लगाकर बिलखती रही. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. डीएम ने इस घटना की अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजश्व से मजिस्ट्रियल जांच कर तीन दिनों में रिपोर्ट तलब की है, पूरी घटना जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव की है. अनुराग यादव के परिवार का पड़ोसी से लगभग 40 वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था. आरोप है कि बुधवार की सुबह मामूली कहासुनी के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से अनुराग के गले पर वार कर दिया. जिससे घटनास्थल पर ही अनुराग का शरीर दो हिस्सों में बंट गया. सिर धड़ से अलग होते ही जमीन खून से लहुलुहान हो गई. वारदात को अंजाम देने बाद आरोपी फरार हो गए. बेटे की नृशंस हत्या के बाद परिवार में मातम पसर गया. मां बेटे के कटे हुए सिर को सीने से लगाकर बिलखती रही. इस घटना की जानकारी मिलते ही जौनपुर के डीएम डॉ दिनेश चंद्र सिंह और एसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया. डीएम ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. अपर जिलाधिकारी भू-राजश्व तीन दिनों में पूरे घटना की मजिस्ट्रियल जांच करके रिपोर्ट सौंपेंगे. हालांकि तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस और पीएसी बल तैनात कर दिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं. मृतक अनुराग ताइक्वांडो खिलाड़ी के साथ ही इंटर कालेज का छात्र था. वह अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था. अनुराग ने कुछ दिन पहले चंदौली में इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक और नोएडा में ओपन नेशनल में सिल्वर मेडल जीता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *