शिकायत वित्त मंत्री से, फोन आने पर सीएमओ के छूटे पसीने
पुलिस बल के साथ पहुंचे लिपिक के आवास, दी 15 दिन की छुट्टी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मुख्य चिकित्साधिकारी के उत्पीडऩ से परेशान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिपिक ने वित्त मंत्री को पत्र भेजकर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। वित्त मंत्रालय से फोन आने के बाद हडक़ंप मच गया। जिसके बाद खुद सीएमओ पुलिस बल के साथ लिपिक के घर पहुंचे और लिपिक को समझाकर १५ दिन की छुट्टी पर भेज दिया।
शाहजहांपुर के मूल निवासी लिपिक महेशचन्द्र सीएमओ कार्यालय में एनएचएम का कार्य देख रहे है। उन्होंने बीते दिन वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से सीएमओ अवनीन्द्र कुमार द्वारा प्रताडि़त किये जाने की शिकायत की और आत्महत्या करने की बात कही। जिसके बाद वित्त मंत्री के कार्यालय से फोन आने के बाद हडक़ंप मच गया। सीएमओ ने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी। कादरीगेट थानाध्यक्ष के साथ सीएमओ लिपिक के घर पहुंचे और १५ दिन की छुट्टी पर भेज दिया। सीएमओ का आरोप है कि लिपिक अपने पटल पर कार्य नहीं करते है। इसलिए लिपिक का तबादला कमालगंज अस्पताल के लिए किया गया था।