Headlines

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में दो विमानों की टक्कर, तीन लोगों की मौत

सिडनी के दक्षिण-पश्चिम में शनिवार को दो हल्के विमान बीच हवा में टकराकर वन क्षेत्र में गिर गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। ‘न्यू साउथ वेल्स पुलिस के कार्यवाहक अधीक्षक टिमोथी कैलमैन ने घटना की पुष्टि की।

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में एक भीषण हादसा हुआ। दो विमानों की टक्कर हो गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।  पुलिस ने बताया कि शनिवार को सिडनी के दक्षिण-पश्चिम में दो विमानों के बीच जोरदार टक्कर हुई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद इमरजेंसी सेवाएं एक्टिव की गईं। ऑस्ट्रेलियन मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, NSW पुलिस ने पुष्टि की कि यह विमान हादसा शनिवार को करीब 11:50 बजे ओकडेल के बेलिम्बला पार्क के पास हुआ। रिपोर्ट की मानें तो पुलिस ने हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है।  ऑस्ट्रेलियाई पुलिस, अग्निशमन और एम्बुलेंस दल सिडनी से लगभग 55 मील दक्षिण-पश्चिम में स्थित अर्ध-ग्रामीण क्षेत्र में दो मलबा स्थलों पर पहुंचे। टक्कर होने के बाद एक विमान में आग लग गई। ‘न्यू साउथ वेल्स पुलिस’ के कार्यवाहक अधीक्षक टिमोथी कैलमैन ने पुष्टि की कि दो लोगों को ले जा रहा सेसना 182 विमान एक अत्यंत हल्के विमान से टकरा गया जिसमें एक व्यक्ति सवार था। पीड़ितों के बारे में और जानकारी नहीं दी गई है।

आमने-सामने से हुई विमानों की टक्कर

इन दोनों विमानों की टक्कर आमने-सामने से हुई। इससे उसमें बैठे हवाई यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना में कम से कम 3 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। कैलमैन ने ‘ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन’ को बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने ‘‘आसमान से मलबा आते देखा’’ और मदद करने की कोशिश की लेकिन ‘‘शायद ज्यादा कुछ मदद नहीं की जा सकती थी।’’ उन्होंने कहा कि हादसे में किसी के जीवित बचे होने की उम्मीद नहीं है। एनएसडब्ल्यू एम्बुलेंस इंस्पेक्टर जोसेफ इब्राहिम ने एबीसी से कहा, ‘‘दुर्भाग्य से, वे कुछ भी नहीं कर सकते थे।’’ ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो दुर्घटना के कारणों की जांच करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *