उत्तर प्रदेश आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग ने यूपी आईटीएस 2024 में जीता सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन स्टैंड का खिताब

अमिताभ श्रीवास्तव
समृद्धि न्यूज़ लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग को यूपी आईटीएस 2024 में “सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन स्टैंड” के लिए सम्मानित किया गया है।यह पुरस्कार विभाग द्वारा प्रदर्शित उत्कृष्ट तकनीकी नवाचार,डिजिटल उत्तर प्रदेश की प्रगति और प्रदेश में आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में हुई महत्वपूर्ण उपलब्धियों को मान्यता प्रदान करता है।यह सम्मान विभाग के प्रख्यात नेतृत्व के कुशल मार्गदर्शन में प्राप्त किया गया है।विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर के सक्षम नेतृत्व में विभाग ने डिजिटल यूपी के लक्ष्य को साकार करने के लिए लगातार प्रयास किए हैं।उनके नेतृत्व में राज्य ने आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीकी समाधानों और नीतियों का सफल कार्यान्वयन किया है,जिससे उत्तर प्रदेश इस क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभर रहा है।इस अवसर पर प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर ने कहा “उत्तर प्रदेश को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में हमारी यात्रा लगातार जारी है, और यह सम्मान हमें और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करेगा।” उन्होंने विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी निष्ठा और प्रतिबद्धता के बिना यह संभव नहीं हो पाता।विशेष सचिव श्री रवि रंजन ने कहा “हमारा उद्देश्य केवल तकनीकी क्षेत्र में उन्नति नहीं है,बल्कि हम एक समावेशी डिजिटल समाज का निर्माण करना चाहते हैं,जहां तकनीक हर नागरिक के जीवन को बेहतर बनाए।”उत्तर प्रदेश सरकार की डिजिटल इंडिया मिशन, स्टार्ट अप पॉलिसी और ई-गवर्नेंस जैसी प्रमुख योजनाओं के तहत, इस प्रदर्शनी में विभाग ने राज्य में तकनीकी विकास और सुशासन के लिए की गई पहल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।इस पुरस्कार के साथ उत्तर प्रदेश का आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान और सुदृढ़ कर रहा है।विभाग ने भविष्य में भी इसी समर्पण और नवाचार के साथ काम करने का संकल्प लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *