Headlines

इस चुनाव से बहुत कुछ सीखा, आगे करेंगे सुधार: वत्सला मनोज

काफी खीचतान के बाद मिला बसपा प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
नगर पालिका सदर से विजय हासिल करने वाली बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल व उनके पूर्व एमएलसी पति मनोज अग्रवाल ने विजयी प्रमाण पत्र लेने के बाद कहा कि इस चुनाव से बहुत कुछ सीखा है। आगे वह सुधार करेंगे और नगर में विकास की गंगा बहती रहेगी।
विजयी बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि सभी ने उन्हें आशीर्वाद दिया। अब उनका विरोधी कोई नहीं है। चुनाव खत्म हो गया तो विरोध खत्म हो गया। नगर में समान्य रुप से विकास कार्य कराने का काम किया जायेगा। चुनाव परिणाम को लेकर भाजपा व सपा प्रत्याशियों ने रिकाउंटिंग की मांग की थी, लेकिन प्रशासन ने आपस में विचार विमर्श करने के बाद परिणाम घोषित कर दिया और जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बसपा प्रत्याशी को विजयी प्रमाण पत्र दिया तो एक बार सातनपुर मण्डी का प्रांगण भईया-भाभी जिंदाबाद के उद्घोषों से गूंज उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *