सही रिपोर्ट लगाने के नाम पर लेखपाल मांग रहा पैसा
चुनार। सूबे के मुखिया की ओर से जहां एक ओर भू-माफियाओं के विरूद्ध कठोर कार्रवाई का स्पष्ट निर्देश है वही तहसील के एक गांव में काश्तकार की जमीन के साथ ही चारागाह व सार्वजनिक रास्ते की भूमि पर भी बेखौफ अतिक्रमण किया जा रहा है।बताते चलें कि तहसील क्षेत्र के सक्तेशगढ परगना अंतर्गत लालपुर गांव निवासी कृष्णालाल ने मंगलवार को एसडीएम राजेश कुमार वर्मा को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि गांव में स्थित आराजी नंबर 88 रकवा 0.3540हे0का सह काश्तकार है। उसके भूमिधरी से सटा हुआ आराजी नंबर 87 रास्ता व 86 चारागाह की भूमि है उसके बाद आराजी नंबर 85 जटाशंकर के नाम की भूमि है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि जटाशंकर ने क्षेत्रीय लेखपाल के सहयोग से चारागाह व रास्ते की भूमि का अतिक्रमण करने के बाद अब शिकायत कर्ता के आराजी में कब्जा कर रहा है और निष्पक्ष जांचकर रिपोर्ट देने के नाम पर लेखपाल पैसे की मांग कर रहा है। एसडीएम राजेश कुमार वर्मा ने क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक को स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया है। जब कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भूमि संबंधित शिकायत कि जांच नायब तहसीलदार से कराने का निर्देश दिया गया है।