Headlines

हापुड़ घटना से आहत लेखपालों ने दिया धरना

कायमगंज, समिृद्ध न्यूज। हापुड़ घटना से आहत लेखपालों ने तहसीलस परिसर में धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी का अधीनस्थ के प्रति अपमानजनक एवं दमनात्मक व्यवहार एवं बिना जाँच के ही झूठी शिकायत कर उत्पीडऩ के बाद तनाव में आये लेखपाल सुभाष चन्द्र मीणा की मृत्यु हो गई थी। इस हृदय विरादक घटना से आहत लेखपाल संघ अध्यक्ष जगदीश कुमार, उपाध्यक्ष सनोज कुमार, उपाध्यक्ष अनुज चतुर्वेदी, उपमन्त्री अनिल कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष सौरभ यादव, अडीटर निहाल सिद्दीकी ने तहसील परिसर में धरना देकर तहसीलदार विक्रम सिहं को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा कि मृतक के परिजनों को अर्थिक सहायता प्रदान की जाये। मृतक आश्रिम को योग्यता अनुसार सरकारी सेवा में नियुक्ति की जाए। जाँच रिपोर्ट शीघ्र प्राप्त कर दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। समस्त अधिकारियों को अधीनस्थ के साथ माननीय एव सम्मान जनक व्यवहार करने के निर्देश निर्मत किए जाएं। मुख्य सचिव द्वारा निर्गत शासनादेशों जिनमे समस्त प्रांतीय मण्डलीय, जनपदीय, तहसील स्तरीय अधिकारियों की प्रतिमाह कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कर्मचारी की समस्याओं का सुनने एवं समाधान करने के निर्देश निर्गत किए जायें, आदि मांगें रखीं। इसके बाद साथी कर्मचारी की मौत पर दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से मृत आत्म की शांति के लिए प्रार्थना की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *