Headlines

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत

शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला नान निवासी सुबोध कुमार पुत्र अवधेश कुमार उम्र 40 वर्ष उस वक्त हाईटेंशन विद्युत लाइन के करंट का शिकार हो गया, जब वह पिता के साथ रात्रि 11 बजे के करीब बिजली बंद कराने के बाद निजी नलकूप के निकट विद्युत लाइन में तकनीकी खराबी ठीक कर रहा था। घटना के समय मृतक के पिता खेत में ही थे। तकनीकी खराबी दूर करते समय अचानक युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और चिपककर बुरी तरह झुलसने लगा। बताया गया जब युवक काफी देर तक वापस नहीं आया, तो पिता समर के नजदीक पहुंचे और जब सामने का नजारा देखा तो होश उड़ गए, क्योंकि उनकी आंखों के सामने बेटा हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर तड़प रहा था। किसी तरह सूचना हजियांपुर विद्युत उप केंद्र पर दी गई। जिस पर लाइन काट दी गई। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे तथा आनन-फानन में उपचार के लिए फर्रुखाबाद स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सको के इन्कार करने पर परिजन लोहिया अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों के इन्कार पर परिजन लाइनमैन को गंभीर हालात में सैफई ले गए। जहां चिकित्सकों ने लाइनमैन को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इधर मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया है मृतक की 15 वर्ष पूर्व मधु से शादी हुई थी। वर्तमान में दो बेटों में श्याम उम्र 10 वर्ष, कन्हैया उम्र 7 वर्ष तथा बड़ी बेटी राधा उम्र 13 वर्ष बताई गई है। सूचना मिलते ही विभाग के आलाधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक में हडक़ंप मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *