Headlines

सर्किल रेट न मिलने पर लिंक एक्सप्रेस-वे का होगा कड़ा विरोध: भाकियू

 मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर नगर मजिस्टे्रट को सौंपा ज्ञापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनपद में लिंक एक्सप्रेसवे बनाने के लिए जिला प्रशासन इस समय नापजोक करा रहा है। जिससे किसानों की धडक़ने तेज हो गई है, क्योंकि आज जमीनों की कीमत आसमान छू रही है और जिला प्रशासन की तरफ से जो सर्किल रेट है वह बहुत कम है। जिससे किसान अपनी जमीनें किसी भी कीमत पर नहीं देगा। इस संबंध में जिलाधिकारी सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्टे्रट को सौंपा। किसानों ने सर्किल रेट का विरोध करते हुए कलेक्टे्रट पहुंचकर महापंचायत का आयोजन किया। धरने को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद सिंह शाक्य ने कहा कि जनपद का किसान पहले से ही बिजली, खाद की महंगाई और आलू की सुस्त कीमतों से परेशान है और ऊपर से लिंक एक्सप्रेसवे ने किसान की धडक़ने बढ़ा दी है। कानपुर मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मी शंकर जोशी ने कहा कि हम लिंक एक्सप्रेसवे किसी भी कीमत पर नहीं बनने देंगे। जिलाध्यक्ष अजय कटियार ने कहा कि लिंक एक्सप्रेसवे बनाने का कोई महत्व ही नहीं है, क्योंकि जहां से लिंक एक्सप्रेसवे निकला जा रहा और हरदोई जिले के कौंसिया में जोड़ा जाएगा, तो वहीं से हमारे जनपद में नेशनल हाईवे 730सी पहले से ही जनपद में मौजूद है। इसी हाइवे को सिक्स लेन में तब्दील करके किसानों की जमीनों को बचाया जा सकता है, क्योंकि लिंक एक्सप्रेसवे और राष्ट्री हाइवे 730सी समानांतर ही है, इसलिए इस एक्सप्रेसवे का कोई महत्व नहीं है और इस एक्सप्रेसवे के बहाने सरकार किसानों की जमीनों को एक्सप्रेसवे कट के बहाने अपने सरकारी दोस्तों को देना चाहती है अगर ऐसा नहीं है तो फिर जो कट बनाए जाएंगे, उन कटो को घुमावदार क्यों बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में खाद की कमी और जिले के बिजली विभाग के अधिकारी उत्तर प्रदेश की सरकार के आदेशानुसार नलकूपों पर बिजली नहीं दे रहे है और इस समय जनपद का आलू किसान अपने आलू के गिरते हुय भाव को लेकर बहुत परेशान है यही स्थित रही तो जनपद का आलू किसान बर्बाद हो जाएगा। आलू किसानों के लिए भी जिले जनप्रतिनिधियो को सोचना चाहिए और उनकी बात को लोक सभा और विधान सभा में आवाज को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि सिर्फ वोट की राजनीति करते है, समस्याओं को नहीं हल करते है। इस अवसर पर छविनाथ शाक्य, कृष्ण गोपाल मिश्रा, ब्रजेश गंगवार, संजीव सिंह सोमवंशी, अभय यादव, सुशील कुमार दीक्षित, बिजनेस यादव, पुजारी कटियार, गुड्डू यादव, संजीव यादव, राजेश गंगवार, संजीव मिश्रा, अरविंद गंगवार, सोनू सोमवंशी, कश्मीर गंगवार, शिवराम शाक्य, टिंकू यादव, सतीश कठेरिया, पवन जोशी, अनिकेश गंगवार, बबलू खटीक, संजय सिंह, दिनेश सिंह, अनुराग गंगवार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *