लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने अपने मंडल अध्यक्षों की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश में लगभग 1918 मंडल अध्यक्ष बनाए जाने हैं. जिनकी शुरूआती सूची जिला अध्यक्षों को प्रदेश मुख्यालय से भेज दी गई है. इनकी संख्या लगभग 750 है. कुछ जिलों की सूचियां सार्वजनिक कर दी गई है. हर जिला अपने स्तर से मंडल अध्यक्षों की जानकारी मीडिया को देगा. यही मंडल अध्यक्ष अब जिला अध्यक्षों का चयन करेंगे. पूरी सूची सर्वसम्मति से फाइनल की गई है. नामांकन जरूर हुए थे मगर चुनाव नहीं हुए हैं. जिले और क्षेत्र के पदाधिकारी से विचार विमर्श करके पार्टी ने फाइनल सूची जारी की है. जिला अध्यक्षों के चयन के बाद फरवरी तक उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष भी चुन लिया जाएगा. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी करते हुए मंडल अध्यक्षों और जिला प्रतिनिधियों के नामों की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने हरदोई, पीलीभीत, शाहजहांपुर जिला, अमरोहा, संतकबीरनगर, चन्दौली और प्रतापगढ़ समेत अन्य जिलों में 750 नामों की घोषणा की गई है।
यूपी में बीजेपी मंडल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधियों की लिस्ट जारी
