उन्नाव, समृद्धि न्यूज। जिले में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को काम की तलाश में निकले एक वृद्ध मजदूर की लू की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना जिले के बिहार थाना क्षेत्र के घरेंदा गांव के पास की है।
मृतक की पहचान गुरुदयाल (55 वर्ष), निवासी रामनन खेड़ा के रूप में हुई है। बताया गया कि गुरुदयाल रोज की तरह मजदूरी की तलाश में घर से निकले थे, लेकिन घरेंदा गांव के पास अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। राहगीरों ने उन्हें सड़क किनारे पड़े देखा और स्थानीय लोगों ने तुरंत प्राथमिक उपचार व पानी पिलाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है