Headlines

महाकुंभ का महाजाम हटाएंगे योगी के ‘स्पेशल 29

प्रयागराज महाकुंभ की बिगड़ती व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों में तैनात 29 पीसीएस और सीनियर पीसीएस अधिकारियों को महाकुंभ भेजा गया है. इन सभी को तत्काल वहां पहुंचकर व्यवस्था को संभालने के लिए कहा गया है. बता दें कि सीनियर पीसीएस अधिकरियों से पहले महाकुंभ की बिगड़ती व्यवस्था के बीच ADG कानून-व्यवस्था अमिताभ यस को विशेष विमान से प्रयागराज कुंभ भेजा गया था.

अब इन 29 पीसीएस और सीनियर पीसीएस अधिकारियों को महाकुंभ भेजा गया है. इन सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बिना समय गंवाए तुरंत प्रयागराज पहुंचें. जारी आदेश में कहा गया है कि ये सभी अधिकारी 17 फरवरी 2025 तक प्रयागराज महाकुंभ में रहेंगे और सचिव आशीष कुमार गोयल के साथ मिलकर वहां की व्यवस्था को संभालेंगे.

त्रिवेणी संगम घाट पर की गई संध्या आरती

अबतक का सबसे महंगा कुंभ: अखिलेश

अखिलेश यादव ने महाजाम पर योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा, “अभी तक का ये सबसे महंगा कुंभ होने जा रहा है. अभी तक किसी ने भी इतना पैसा नहीं खर्चा किया होगा. जितना इस कुंभ में खर्च हो रहा है. 10 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा पैसा कुंभ में खर्च हुआ है. तब भी लोगों को सुविधाएं क्यों नहीं दे पा रहे हैं. लोग टॉयलेट कहां जाएं, गाड़ियों में कैद हैं. यूपी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ट्रैफिक संभालने के लिए निकल चुके हैं.” अखिलेश यादव ने एक बार फिर से महाकुंभ को सेना के हवाले करने की मांग कर दी है.

17 फरवरी तक महाकुंभ में रहेंगे ये अफसर

  • संयुक्त मजिस्ट्रेट बाराबंकी राल्लापल्ली जगत साई कुंभ में तैनात.
  • संयुक्त मजिस्ट्रेट अलीगढ़ शाश्वत त्रिपुरारी कुंभ में तैनात.
  • संयुक्त मजिस्ट्रेट मेरठ कंडारकर कमल किशोर कुंभ में तैनात.
  • एडीएम न्यायिक बागपत सुभाष सिंह कुंभ में तैनात.
  • एडीएम न्यायिक हाथरस शिवनारायण कुंभ में तैनात.
  • एडीएम न्यायिक शामली परमानंद झा कुंभ में तैनात.
  • एडीएम नमामि गंगे बांदा मदन मोहन वर्मा कुंभ में तैनात.
  • सचिव विकास प्राधिकरण मुजफ्फरनगर आदित्य कुमार प्रजापति कुंभ में तैनात.
  • एडीएम नमामि गंगे झांसी योगेंद्र कुमार कुंभ में तैनात.
  • एडीएम गाजियाबाद भूमि अध्यप्ति विवेक कुमार मिश्रा कुंभ में तैनात.
  • ओएसडी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अभिषेक पाठक कुंभ में तैनात.
  • ओएसडी नोएडा प्राधिकरण क्रांति शेखर सिंह कुंभ में तैनात.
  • एडीएम न्यायिक संभल सतीश कुमार कुशवाहा कुंभ में तैनात.
  • एसडीएम हमीरपुर राजेश चंद्र कुंभ में तैनात.
  • एसडीएम रायबरेली आशुतोष कुमार राय कुंभ में तैनात.
  • एसडीएम आगरा रतन कुंभ में तैनात.
  • एसडीएम आगरा संजीव कुमार शाक्य कुंभ में तैनात.
  • एसडीएम गाजियाबाद चंद्रेश कुमार कुंभ में तैनात.
  • एसडीएम सीतापुर कुमार चंद्रबाबू कुंभ में तैनात किए गए.
  • एसडीएम सीतापुर शैलेंद्र मिश्रा कुंभ में तैनात किए गए.
  • एसडीएम मऊ अशोक कुमार कुंभ में तैनात किए गए.
  • एसडीएम सहारनपुर सुरेंद्र कुमार कुंभ में तैनात किए गए.
  • एसडीएम मुजफ्फरनगर संजीव सिंह कुंभ में तैनात किए गए.
  • एसडीएम मुजफ्फरनगर प्रवीण कुमार कुंभ में तैनात किए गए.
  • एसडीएम मुजफ्फरनगर जयेंद्र सिंह कुंभ में तैनात किए गए.
  • एसडीएम लखीमपुर कार्तिकेय सिंह कुंभ में तैनात किए गए.
  • एसडीएम उन्नाव देवेंद्र प्रताप सिंह कुंभ में तैनात किए गए.
  • एसडीएम उन्नाव प्रमेश श्रीवास्तव कुंभ में तैनात किए गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *