समृद्धि न्यूज। इटावा में भीषण बारिश से मैनपुरी अंडरपास में पांच फिट तक पानी भर गया। इससे सैफई मेडिकल कालेज की स्टाफ बस पानी में फंस गयी।
बस में सवार स्टाफ चीख पुकार करने लगा। सिविल लाइन पुलिस की टीम ने सभी को बस से सुरक्षित बाहर निकलवाया। बाद में पहुंची जेसीबी से बस को खींचकर बाहर लाया गया। गुरुवार की देरशाम जमकर बारिश हुयी। बारिश से चहुंओर पानी ही पानी हो गया। इस बीच मैनपुरी अंडरपास में पांच फिट तक पानी भर गया।
पानी में सैफई मेडिकल कालेज की बस जो कि स्टाफ के 30 लोगों को लेकर इटावा आ रही थी, फंस गयी। बस फंसने से स्टाफ की महिला, पुरुषों में चीख पुकार होने लगी। सिविल लाइन थाना प्रभारी विक्रम सिंह टीम के साथ पानी में घुसकर बस तक पहुंचे और सभी लोगों को बस से उतारकर सुरक्षित बाहर तक लेकर पहुंचे। इसी बीच फायर ब्रिगेड व पालिका टीम भी पहुंच गयी। तब बस को जेसीबी से बाहर निकाला गया। जानकारी पर एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसडीएम विक्रम राघव भी पहुंच गये। उन्होंने बताया कि बस फंसी थी, सभी को सुरक्षित निकाला गया है। अधिक पानी के चलते बस फंसी थी।