
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेजर एस0डी0 सिंह राज्य हॉकी प्रतियोगिता में शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गये। जिसमें बहराइच ने आगरा को, बाबू सोसायटी लखनऊ ने बिजनौर को व मुरादाबाद ने स्पोटर्स कालेज लखनऊ को तथा बनारस ने एक तरफा मुकाबले में हरदोई को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
स्पोट्र्स स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बहराइच ने आगरा को दो गोलो से हराया। दूसरे मुकाबले में बाबू सोसायटी लखनऊ ने बिजनौर को एक के मुकाबले तीन गोल से पराजित किया। तीसरा क्वार्टर फाइनल मुरादाबाद एवं स्पोट्र्स कालेज लखनऊ के बीच हुआ। निर्धारित समय पर दोनों टीमे बराबर पर रही। इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में भी हार-जीत नहीं हो सकी। आखिरी विकल्प राउनडेथ का सहारा लिया गया। जिसमें मुरादाबाद ने लखनऊ को 5-4 से हरा दिया। चौथे क्वार्टर फाइनल में बनारस ने हरदोई को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। निर्णायक की भूमिका बृजेश कुशवाहा, जावेद अल्ताफ, मुमताज, नितिन सक्सेना एवं सुनील चौहान ने निभाई। आयोजन के सचिव शिव कुमार सेटू यादव ने बताया कि शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले होगे।