जिलाधिकारी ने योग शिविर का किया शुभारम्भ
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज ने 15 जून से 21 जून तक एक पृथ्वी एक स्वस्थ के लिए योग थीम पर एक सप्ताह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन रविवार को स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व जिला महामंत्री डीएस राठौर ने भाग लिया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी मौजूद रहे। डॉ0 अरुण पांडे ने कार्यक्रम के मास्टर ऑफ सेरेमनी के रूप में कार्य किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व धन्वंतरि वंदना और पतंजलि सूत्र के साथ हुई। योग सत्र का नेतृत्व योग वेलनेस सेंटर के योग प्रशिक्षक अंकुर द्विवेदी ने किया। 100 से अधिक प्रतिभागियों ने आसनों, प्राणायाम और ध्यान में भाग लिया। जिसमें सभी ने उत्साह दिखाया। अतिथियों के भाषण और राष्ट्रीय गान के गायन के साथ समापन हुआ। यह योग सप्ताह की एक जीवंत शुरुआत थी, जिसमें कॉलेज में अगले सात दिनों के लिए समान योग सत्र की योजना बनाई गई, जो जीवन के विभिन्न पहलुओं में योग के महत्व को उजागर करती है। कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 अंजना दीक्षित, उप-प्राचार्या डॉ0 नीतू, डॉ0 रीता सिंह, डॉ0 रुमा डे, डॉ0 मधु रंजन, डॉ0 समर्पिता भट्टाचार्य, डॉ0 भारती पंचाल, डॉ0 कविता नेगी और कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया।
मेजर एस0डी0 सिंह पी0जी0 आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में चलेगा एक सप्ताह योगाभ्यास
