फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेजर एस0डी0 सिंह राज्य स्तरीय हाकी प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय कुमार सिंह पूर्वाह्न ११ बजे ब्रह्मदत्त स्टेडियम में करेंगे। प्रतियोगिता के सचिव शिव कुमार सिंह उर्फ सेट यादव ने बताया कि उद्घाटन मैच शाहजहांपुर एवं मुरादाबाद टीमों के बीच खेला जायेगा। प्रतियोगिता में प्रदेश के १२ जनपदों की टीम भागीदारी करेंगी। उन्होंने बताया कि समापन १९ मार्च को होगा व पुरस्कार वितरण मेजर एस0डी0 सिंह आयुर्वेदिक पी0जी0 मेडिकल कालजे एण्ड हॉस्पिटल के चेयरमैन डा0 जितेन्द्र यादव द्वारा किया जायेगा।
मेजर एस0डी0 सिंह राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन
