उन्नाव,समृद्धि न्यूज़। विकास खंड मियागंज के हसनापुर गांव में एक जंगली सियार ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। घटना से पूरे गांव में आतंक और दहशत का माहौल बन गया है।
सबसे पहले बाग में काम कर रहे शोभित 18 वर्ष पर सियार ने अचानक झपट्टा मारा। शोर सुनकर अन्य ग्रामीण पहुंचे तो सियार ने उन पर भी हमला कर दिया। जिससे कई ग्रामीण घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम गांव पहुंची और सियार की तलाश शुरू कर दी गई है।
ग्रामीणों को सतर्क रहने और अकेले बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है।
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, पहले भी आसपास के जंगलों से जानवर गांव में घुसते रहे हैं, लेकिन इस बार सियार ने सीधे हमला कर दिया।
जंगली सियार के हमले से कई ग्रामीण घायल ,गांव में दहश
