Headlines

चुनार पक्का पुल पर तीन वर्षीय पुत्री को छोड़ विवाहिता ने लगाई गंगा में छलांग

करीब दो घंटे कि कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने विवाहिता का शव बरामद किया

चुनार।मिर्जापुर। कोतवाली क्षेत्र के बालूघाट स्थित पक्का पुल से रविवार को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे चुनार के सराय टेकौर की रहने वाली 28 वर्षीय आरती पत्नी चंद्रशेखर साहनी ने अपनी तीन वर्षीय पुत्री अंजली को पक्का पुल पर छोड़कर गंगा में छलांग लगा ली। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर चौकी प्रभारी कस्बा उदयनारायण कुशवाहा व अदलपुरा चौकी प्रभारी सुरेश सिंह भी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय गोताखोरों को बुला कर गंगा में कूदी महिला की तलाश शुरू कराई गई। महिला के पति सराय टेकौर निवासी चंद्रशेखर ने बताया कि उसका और आरती का प्रेम विवाह करीब 12 वर्ष पूर्व हुआ था। उनके तीन बच्चे क्रमशः 10 वर्षीय आंचल,7 वर्षीय प्रिंस तथा 3 वर्षीय अंजली हैं। रविवार को वह सुबह रोजाना की तरह घर से काम पर निकला था और आरती ने उसे भोजन बना कर टिफिन दिया था। इसके बाद शाम करीब पौने चार बजे उसे किसी ने घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना पाकर आरती के मायके वाले भी बालूघाट पहुंच गए और रोना पीटना मच गया। उसके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। मुहल्ले वालों ने बताया कि दोपहर में अचानक आरती अपनी पुत्री अंजली को साथ लेकर घर से पैदल ही निकल गई। किसी को यह अंदाजा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगी। घटना के समय मृतिका का पति चंद्रशेखर साहनी चुनार से ऑटो में सवारी लेकर वाराणसी के डीएलडब्ल्यू गया था, सूचना पाकर बालू घाट पहुंच कर बदहवास हो गया। वही पुलिस द्वारा पूछ ताछ करने बताया की पत्नी के साथ कोई विवाद नहीं हुआ था। पता नहीं क्या हुआ की आरती ने ऐसा कदम उठाई। वही स्थानीय गोताखोर शिवकुमार टक्कल,धर्मेंद्र साहनी, गणेश माझी, गुड्डू साहनी, दीपक साहनी, सुनील साहनी,दीपक ने दो घंटे कि कड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला।विवाहिता का शव मिलते ही बदहवास पति और परिजन शव से लिपट कर रोते बिलखते रहे। कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि महिला ने पक्का पूल से गंगा में कूद गई है। शव बरामद कर विधिक कार्यवाई किया जा रहा है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *