श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में भीषण ब्लास्ट, 8 पुलिसकर्मियों समेत 9 लोगों की मौत

समृद्धि न्यूज। श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाने में हुए धमाके में आठ लोगों की मौत हो गई और २७ लोग घायल हो गये। मरने वालों में 8 पुलिसकर्मी और 1 आम नागरिक है।

इलाके से मिले सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, पुलिस स्टेशन में विस्फोट के बाद धुआं और आग की लपटें हवा में फैल गईं। वहीं विस्फोट में घायल हुए पुलिसकर्मियों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। श्रीनगर के बाहरी इलाके नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए एक विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यह विस्फोट उस समय हुआ जब अधिकारी हाल ही में आतंकी मॉड्यूल मामले में जब्त किए गए विस्फोटकों के एक बड़े जखीरे से नमूने निकाल रहे थे। अधिकारियों के अनुसार विस्फोट शुक्रवार देर रात हुआ, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए, जिनमें ज़्यादातर पुलिसकर्मी और फोरेंसिक अधिकारी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब पुलिस कर्मी हरियाणा के फरीदाबाद से लाई गई विस्फोटक सामग्री को संभाल रहे थे। बरामद किए गए कुछ विस्फोटकों को पुलिस की फोरेंसिक लैब में रखा गया है,  जहां आतंकी मॉड्यूल का एफआईआर दर्ज किया गया था।

पुलिस ने सील किया इलाका

विस्फोट होने के तुरंत बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया। वहीं, घटनास्थल की ओर जाने वाले सभी रास्ते भी बंद कर दिए। देर रात किसी को भी आगे नहीं जाने दिया जा रहा था। यह साफ नहीं हो सका कि नौगाम पुलिस थाने में पूरा 2,900 किलो जब्त विस्फोटक रखा गया था या इसकी कितनी मात्रा यहां रखी गई थी। विस्फोट की आवाज लगभग ५ किलो मीटर तक गूंजी। जिससे इलाकों में हडक़ंप मच गया।

डीजीपी ने किया घटनास्थल का दौरा

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात नौगाम पुलिस स्टेशन के पास के इलाके का दौरा करने के बाद वहां से निकल गए है। नौगाम पुलिस स्टेशन में कल रात एक हादसा हुआ था। इस धमाके में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है, यहां अमोनियम नाइट्रेट की वजह से धमाका हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *