वायरल फीवर के चलते 200 ने करवाया ब्लड टेस्ट
बाल रोग विशेषज्ञ ने बच्चों का खास ध्यान रखने की कही बात
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मौसम में हो रहे बदलाव के चलते कई बीमारियां पैर पसार रही हैं। जिससे मरीजों की लोहिया अस्पताल में भारी भीड़ उमड़ रही है।
जानकारी के अनुसार बदलते मौसम में वायरल बुखार, जुकाम, खांसी लोगों को ज्यादा हो रहा है। जिससे मरीजों की लोहिया अस्पताल में भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं चिकित्सक अनूप कुमार दीक्षित बाल रोग विशेषज्ञ ने बताया कि बच्चों का खास ध्यान रखा जाये, क्योंकि बच्चों को डायरिया आदि होने की संभावना बहुत अधिक रहती है। इस दौरान कई महिलायें बच्चों को दिखाने पहुंचीं। चिकित्सक ने महिलाओं को बच्चों के मामले में खास एतियात बरतने की बात कही। उन्होंने कहा कि शाम के समय बच्चों को पूरे कपड़े पहनायें। साथ ही बाहर से आने पर तुरन्त पानी न पिलायें। इसके ब्लड कलेक्शन लैब में ब्लड टेस्ट करवाने के लिए करीब 200 लोग पहुंचे। जिससे ब्लड कलेक्शन लैब लोगों से भर गया। लैब इंचार्ज अमृता श्रीवास्तव ने बताया कि मरीजों में कुछ वृद्ध, नौजवान, बच्चे जो वायरल की जांच करवाने आ रहे हैं। कुल मिलाकर लोहिया अस्पताल में स्थानीय के अलावा आसपास के जिलों से मरीज दिखाने पहुंच रहे हैं।
लोहिया अस्पताल में मरीजों की उमड़ रही भारी भीड़
