फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विद्यालय बंद हो जाने के संबंध में सभासद ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर विद्यालय को पुन: खुलवाये जाने की मांग की है।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि विकास खण्ड मोहम्मदाबाद के अंतर्गत ग्राम ऊनरपुर में प्राथमिक विद्यालय कई वर्षों से चल रहा है। जिसमें वर्तमान में छात्र-छात्राओं की संख्या-४२ है। जो कि बहुत ही गरीब परिवार से आते हैं। जिनकी स्थिति कहीं बाहर पढऩे लायक नहीं है। जिसको दिनांक १५.०७.२०२५ को बंद कर दिया गया है। हमारे गांव के विद्यालय से कोई भी विद्यालय ४ किलोमीटर की दूरी से कम नहीं है। जिससे छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं का इतनी दूरी पर विद्यालय जाने में असमर्थ हैं। ऐसी स्थिति में उपरोक्त विद्यालय को पुन: खोलकर शिक्षण कार्य कराया जाये। ज्ञापन पर सभासद नीलू यादव, राधेश्याम एस0एम0सी0 अध्यक्ष प्रा0वि0 ऊनरपुर के अलावा अनूप कुमार, दारा सिंह, विपनेश कुमार, राजकिशोर, दिनेशचंद्र, मुकेश, राजवीर, सुरेंद्र, प्रेम सागर, आदि के हस्ताक्षर है।
बंद विद्यालय को पुन: खुलवाये जाने के लिए बीएसए को सौंपा ज्ञापन
