Headlines

पेशेंट केयर अलाउंस बहाल करने की मांग को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन

यूपीयूएमएस इम्प्लाइज एसोसिएशन ने जताई नाराजगी, कहा- पीजीआई जैसी एकल नीति के बावजूद भत्तों से वंचित

 सैफई, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के कार्मिकों को संजय गांधी पीजीआई, लखनऊ की तर्ज पर पेशेंट केयर अलाउंस बहाल किए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. पीके जैन को यूपीयूएमएस इम्प्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष शरद यादव के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन ने मांग की कि ग्रुप-‘ख’ श्रेणी के कार्मिकों को पूर्व में दिया जा रहा यह भत्ता विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विगत वर्ष बंद कर दिया गया था, जिसे पुनः लागू कराने को लेकर लगातार एक वर्ष से पत्राचार किया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका है।ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि एसजीपीजीआई, लखनऊ में यह भत्ता नियमित रूप से दिया जा रहा है, जबकि सैफई विश्वविद्यालय का संचालन भी उसी एकल नीति के अंतर्गत होता है। इसके बावजूद सैफई के कर्मचारी इस महत्वपूर्ण भत्ते से वंचित हैं, जिससे प्रशासनिक असमानता की स्थिति बन रही है। इससे कर्मचारियों का मनोबल और कार्यक्षमता भी प्रभावित हो रही है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष शरद यादव ने कहा एसजी पीजीआई की बात 25 परसेंट बड़ी हुई दर के अनुसार भत्ता देने की मांग की है। एक वर्ष से विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारी संगठन लगातार प्रयासरत है। लेकिन शासन और प्रशासन स्तर पर केवल पत्राचार तक ही बात सीमित रह गई है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी मरीजों की सेवा में निरंतर लगे रहते हैं, इसके बावजूद उन्हें बार-बार अपनी मांगों को लेकर प्रशासनिक मंच पर आकर आवाज उठानी पड़ रही है।
संगठन ने कुलपति को सौंपे ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति को भी भेजी है, ताकि इस मुद्दे पर शासन स्तर से शीघ्र निर्णय लिया जा सके। इस मौके पर अध्यक्ष शरद यादव, महामंत्री राजीव कुमार,जहीरुद्दीन,राजेश कुमार,संजय सिन्हा,मोनिका सिरोही,अनिल यादव,संजय सिंह,मसूद आलम,राजेश यादव,स्वदेश दीक्षित,राजेन्द्र अनुरागी,हरिओम वर्मा,विमला, लवकुश,शिवान्द,रविन्द्र नाथ त्रिपाठी,अनिल कुमार,सहित बड़ी संख्या में कार्मिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *