कमालगंज, समृद्धि न्यूज। ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत हो गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिनाख्त कराने की काफी कोशिश की, मगर शिनाख्त नहीं हो सकी।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम के समय कानपुर फतेहगढ़ रेल मार्ग पर गुमटी संख्या 139 गांव हुसैनगंज के निकट कासगंज अनवरगंज से समय करीब 3:40 पर एक अधेड़ ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस तथा भोजपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव की तलाशी ली। पुलिस ने बताया शव के पास से एक टिकट मिला है जो की मैनपुरी भोगांव का है। घटना से कुछ दूरी पर कुछ रेलवे कर्मचारी काम कर रहे थे। जिन्होंने इस घटना को देख भी नहीं पाया। पुलिस प्रशासन ने जीआरपी को सूचना दी। मौके पर जीआरपी व थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की।
ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत, नहीं हो सकी पहचान
