पन चक्की के जरिए अवैध खनन की मिली थी शिकायत
जिलाधिकारी के आदेश पर की जांच पड़ताल
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। बेहटा बल्लू तथा ढाई घाट शमशाबाद में पन चक्की से अवैध खनन किए जाने की शिकायत की गई थी। बीते दिनों पूर्व ढाई घाट शमशाबाद तथा बेहटा बल्लू में पनचक्की के जरिए अवैध खनन की शिकायत की गई थी। जिसे जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान में लेकर जांच के आदेश दिए थे। डीएम के आदेशानुसार खनन अधिकारी संजय प्रताप सिंह ने शुक्रवार को गंगा कटरी क्षेत्र के ग्राम बेहटा बल्लू तथा ढाई घाट शमशाबाद का निरीक्षण किया। खनन अधिकारी संजय प्रताप सिंह ने बताया कि बेहटा बल्लू में निरीक्षण के दौरान पनचक्की से खनन होता नहीं मिला, जबकि इस क्षेत्र में पनचक्की के जरिए अवैध खनन किए जाने की शिकायत की गई थी। खनन अधिकारी ने बताया कुछ लोगों द्वारा प्रशासनिक स्तर पर अवैध खनन की शिकायत की गई थी। जिस पर जिलाधिकारी के आदेशानुसार ढाई घाट शमशाबाद तथा बेहटा बल्लू में निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार का अवैध खनन होता नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कुछ लोगों द्वारा गंगा की जलधारा का जल अवरुद्ध किए जाने की शिकायत की गई थी। उन्होंने बताया पट्टा धारक का जिस स्थान पर खनन स्थल है उस स्थान पर जाने का कोई रास्ता नहीं था, इसके लिए रास्ता तैयार किया गया ना की जलधारा को अवरुद्ध कर बांध बनाया गया। उन्होंने कहा है ऐसी कोई स्थिति नहीं पाई गई।
खनन अधिकारी ने खनन पट्टों के स्थल का किया निरीक्षण
