Headlines

प्रभारी मंत्री ने किया सीएचसी का निरीक्षण व्यबस्ता मिली चौपट…….

*मंत्री ने सीएचसी अधीक्षक को लगाई फटकार
*अस्पताल हर वक्त ऑपरेशनल मोड पर होना चाहिए: संजय निषाद

बहराइच समृद्धि न्यूज| मंगलवार को प्रभारी मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जरवल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद का बारीकी से निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री को कई कमिया नजर आई जिस पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को व्यवस्थाएं हमेशा व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। संजय निषाद ने सीएचसी अधीक्षक को फटकार लगाते हुए कहा कि आपात स्थितियां कभी बताकर नहीं आती हैं अस्पताल हर वक्त ऑपरेशनल मोड पर होना चाहिए किसी भी व्यवस्था या सुविधा की कमी नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने सीएचसी अधीक्षक से संविदा आउटसोर्सिंग तथा स्थाई कर्मचारियों की अलग अलग संख्या पूछी जिस अधीक्षक स्पष्ट जवाब नहीं दे सके वही ऑपरेशन कक्ष में व्यस्थाए अधूरी पड़ी जिस पर अधीक्षक ने कहा यहां सर्जन नही तैनात है तो मंत्री ने कहा सर्जन नही है तो क्या अस्पताल में अव्यवस्था रहेगी आपात स्थिति कभी बता कर नही आती सभी व्यवस्थाओं और सुविधाओं के साथ अस्पताल हर वक्त ऑपरेशनल मोड पर होना चाहिए। इमरजेंसी कक्ष के बगल शौचालय निरीक्षण के दौरान सीएचसी अधीक्षक सारी स्वीच दबाते रहे लेकिन उजाला नही हुआ जिस पर मंत्री ने अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाई तथा पास मौजूद जिले के अधिकारियो को निर्देशित किया कि क्षेत्र में भ्रमण कर स्थितियों का जायजा लिया करे जहां भी कोई कमी हो उसका तत्काल सही कराए। किसी भी नागरिक को स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिलना चाहिए। पास मौजूद सीडीओ को निर्देशित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि जल्द से जल्द कुपोषित बच्चों के परिजनों को गौशालाओं से गाय उपलब्ध करवा दे। अस्पताल में संविदा पर काम कर रही प्रकाशिनी सुनीता ममता स्वेता पांडे सरला संगीता आदि कर्मचारियों ने स्थाई कर्मचारियो की तरह समान कार्य पर एक सामान वेतन तथा गृह जनपदों में तैनाती की मांग प्रभारी मंत्री से की है। वही भाकियू पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अधीक्षक हटाओ की नारेबाजी करते हुए मंत्री को ज्ञापन सौंपा है। भाकियू कार्यकर्ताओं का कहना है सीएचसी पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। गरीबों को सही से दवा नही मिलती न ही जांच हो पाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *