
*गिनाई डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां, विदेश में भी मोदी-योगी का दबदबा
*भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर की जायेगी कार्यवाही
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। योगेन्द्र उपाध्याय जनपद प्रभारी/मंत्री उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार की 01 वर्ष की उपलब्धियों का जनपद में सजीव प्रसारण देखा एवं 06 वर्ष सुशासन विकास रोजगार डबल इंजन की सरकार नामक विकास पुस्तिका का लोकार्पण किया। मंत्री ने सरकार के 1 वर्ष की उपलब्धियों के बारे बताते हुए वार्ता के दौरान कहा कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। शिकायत मिलने पर जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि 1.65 करोड़ की लागत से नवसर्जित नगर पंचायत नवाबगंज के कार्यालय भवन का निर्माण, 1.90 करोड़ से ए0डी0आर0 सेंटर का निर्माण कार्य, 5.70 करोड़ से स्पोट्र्स स्टेडियम वेटलिफ्टिंग हाल, वॉलीबाल व अन्य कार्यांे का निर्माण, 5.70 करोड़ से ओपेनबेस्ट टेक्नोलॉजी आधिारित 32 के एलडीएफएसटीपी का निर्माण, 111.63 to 220/33 केवी उपकेंद्र का निर्माण कार्य, 1429.65 लाख से लोक निर्माण विभाग द्वारा विधानसभा सदर के अन्तर्गत 48.88 किमी के 40 मार्गों को निर्माण कार्य, 7757.25 लाख से लोक निर्माण विभाग द्वारा विधानसभा भोजपुर के अन्तर्गत 128.16 किमी0 के 44 मार्गों को निर्माण कार्य,6.45 करोड़ से मोहम्मदाबाद में जनपदीय ड्रग वेयर हाउस का कार्य, 25.26 करोड़ से फतेहगढ़ पुलिस लाइन में ट्रांजिट हास्टल (जी+120) का कार्य प्रगति पर, 12.73 करोड़ से नगर पालिका परिषद क्षेत्र में 120 टी0पी0डी0 क्षमता के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेण्ट प्रोसेसिंग प्लान्ट का कार्य, 5.92 करोड़ से ई0सी0आर0पी0 स्कीम के अन्तर्गत बेड वृद्धि का कार्य प्रगति पर कराये गये आदि विकास कार्यों की जानकारी दी। इय अवसर पर डीएम, एसपी, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी, सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।