Headlines

विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की राज्य मंत्री ने की समीक्षा

गलत कार्य करने वाले अधिकारियों पर हो कार्यवाही: विजय लक्ष्मी गौतम
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राज्य मंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उ0प्र0 विजय लक्ष्मी गौतम कलेक्ट्रेट सभगार में विकास कार्यो और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। मंत्री ने निर्देशित किया कि थानों व अन्य जगहों पर प्रतिदिन जन सुनवाई की जाये। विद्यालयों/अस्पतालों के पास महिला पुलिस वीट की तैनाती की जाये। लेखपाल सही से कार्य करें, जिससे गांवो में अनावश्यक विवाद न हो, जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया कि सफाई कर्मियो की उपस्थिति नियमित रूप से चेक की जाये। आरआरसी सेंटर विधिवत क्रियाशील रहे, गांवो में जन चौपालें लगाई जाये। प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र व्यक्तियों को ही लाभ दिया जाये।
जिला विकास अधिकारी द्वारा मंत्री को अवगत कराया कि जनपद में 7354 स्वयं सहायता समूह गठित है, जिनमे से 6207 क्रियाशील है। मंत्री ने निर्देशित किया कि समूहों को जिला मुख्यालय, तहसील, ब्लॉक परिसर व अन्य जगहों पर दुकाने उपलब्ध कराई जाये। जिससे वह अपने उत्पादो की बिक्री कर सके। गलत कार्य करने वाले अधिकारियों को दंडित किया जाये। जल जीवन मिशन के अंतर्गत खोदी गई सडक़ों व गलियों को तत्काल सही कराने के निर्देश दिये। विद्यालयों में पठन पाठन ठीक रखा जाये व नियमित रूप से औचक निरीक्षण किया जाये। विद्युत विभाग को समय से खराब ट्रांसफार्मर बदलने व जहां पर बार-बार ट्रांसफार्मर खराब हो रहे है वहा क्षमता वृद्वि करने के लिये निर्देशित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिलापंचायत, विधायक कायमगंज, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *