नारायण आर्य कन्या पाठशाला में 12वीं की छात्राओं को दी गई विदाई
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नारायण आर्य कन्या पाठशाला में कक्षा 12 की छात्राओं का विदाई समारोह संपन्न हुआ। छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम के साथ गेम्स खेले गये। कक्षा ११ की छात्राओं ने कक्षा १२ की छात्राओं को मिठाई खिलाकर तिलकर लगाकर शुभकामनायें दी और एक दूसरे को गले लगकर बधाई दी। कार्यक्रम में सौम्या मिश्रा को मिस एनएकेपी एवं भक्ति मिश्रा को मिस फेयरवेल का अवार्ड मिला। प्रधानाचार्या इंदू मिश्रा ने समस्त छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उपप्रधानाचार्य ने तिलक लगाया और मीठा खिलाकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वसुधा, लक्ष्मी प्रजापति, प्रीति, निहारिका, रुचि, गीता, बस्ती, पुष्पा तिवारी, साधना आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रही।
मिस एनएकेपी सौम्या व मिस फेयरवेल भक्ति मिश्रा को मिला अवार्ड
