Headlines

फतेहगढ़-गुरसहायगंज राज्य मार्ग फोरलेन को लेकर मुख्यमंत्री से मिले विधायक

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने मुख्यमंत्री से भेंट कर जनपद में चल रहे विकास कार्यों के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने फतेहगढ़ गुरसहायगंज 29ए राज्य मार्ग के बाईपासों सहित फोरलेनी करण के प्रस्ताव को एक वर्ष पूर्व दिया था। प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति हेतु मुख्यमंत्री से निवेदन किया। सदर विधायक कई बार मुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव व अन्य अधिकारियों से बैठक व चर्चा कर चुके हैं, जो की स्टेट हाईवे को लखनऊ जोडऩे की योजना के अंतर्गत फतेहगढ़ गुरसहायगंज हाईवे का बाईपासों सहित प्रस्ताव दिया जा चुका है। जिला जेल से काली नदी पुल तक बाईपासों का भी निर्माण होगा, जिसके निर्माण के लिए विधायक प्रयास कर रहे थे, जिसके एक बार पुन: मुख्यमंत्री से मिलकर मांग की गई है। इस मार्ग के बन जाने से चार लेनीकरण हो जाने से न केवल जनपद बल्कि एटा, शाहजहांपुर, बरेली के सभी यात्रियों को बेहद सहूलियत व सुविधा प्राप्त हो जाएगी और इस पर ट्रैफिक का लोड कम हो जाएगा, जिससे कि फर्रुखाबाद के लोगों को कम समय लगेगा।
अलीगढ़ कानपुर मार्ग और आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जाने के लिए अथवा उन एक्सप्रेस जो कनेक्ट हो रहे हैं उन पर जाने के लिए सहूलियत हो जाएगी। वैसे भी गंगा लिंक एक्सप्रेसवे बन जाने से फर्रुखाबाद उद्योगों के प्रमुख मार्ग पर आ गया है, आज स्पीड ही सब कुछ है रफ्तार ही सब कुछ है। इसके लिए सैद्धांतिक स्वीकृति मुख्यमंत्री द्वारा हो चुकी थी, क्योंकि यह एक प्रक्रिया है। जिसमें प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृत करके आवंटित कर दिये जाने से शीघ्र ही काम शुरू किया जा सके।
जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए देवरामपुर क्रॉसिंग व खैर बंद क्रॉसिंग पर दो उपगामी सेतु बनाने के लिए अपने प्रस्ताव पर भी बल दिया। लो0नि0 विभाग की जिला कार्य योजना में अपनी विधानसभा सदर के प्रस्ताव के रूप में परियोजना के वरीयता के क्रम में इसे लोक निर्माण विभाग की कार्ययोजना में शासन को भेजा है। 1 किलोमीटर का ऊपरगामी सेतु मार्ग होगा। जिसकी लागत लगभग 100 करोड़ के आसपास होगी। जिससे शहर की जाम की मुख्य समस्या खत्म हो जाएगी और इन दोनों ही कार्यों के लिए मुख्यमंत्री निधि द्वारा प्रोत्साहित करने पर सैद्धांतिक प्रशासनिक स्वीकृति पूर्व में दिए जाने के संबंध में धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *